Altroz Car Tyre- टायर खरीदने से पहले ये जाने – नहीं तो दुब जायँगे

Altroz Car Tyre- टायर खरीदने से पहले ये जाने

दोस्तों भारत में टाटा की Tata Altroz Car काफी पॉपुलर है। ये एक बेहद ही दमदार हैचबैक कार है। इसकी डिमाडं भारत के कोने कोने में है। कार की लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिजाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलता है।

ये सभी के अलावा इस कार की सबसे महत्वपूर्ण पहलू इसके टायर है जी हाँ दोस्तों Tata Altroz Car Tyre लेने से पहले हम आपको Altroz Car Tyre के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आइये जानते है।

अल्ट्रोज़ के लिए टायर साइज – Altroz Car Tyre Size

दोस्तों टायर लेने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की आपके कार में किस साइज का टायर लगता है। बिना जाने अगर आप टायर खरीद करते है तो आपको नुकसान हो सकता है। निचे हमने Altroz Tyre Size के बारे में लिखा है देख सकते है।

195/55 R16
185/60 R16
165/80 R14

दोस्तों आपको ये भी ख्याल करना जरुरी है की आप किस टाइप के रोड में चल रहे है। अगर आप ज्यादा ऑफ रोड चलते है तो इसके लिए आपको लग ही टायर मिलता है।

जो की थोड़ा मोटा होता है और अगर आप सहर जाइए जगह में चलते है तो आप थोड़ा पतला वाला टायर ले सकते है। और ये टायर ईंधन कम खपत करता है।

टायर के प्रकार – Altroz Tyre Types

दोस्तों टायर कई प्रकार के होते है , जैसे की ट्यूबलेस टायर, ट्यूब वाले टायर, विंटर टायर और ऑल-सीजन टायर आपको इन सभी टायर के बारेमे जानना बेहद ही जरुरी है। जी हाँ दोस्तों आइये जानते है इसके बारे में

ट्यूबलेस टायर – tubeless tyre

Read Also:  BMW 5 Series: नई जेनरेशन BMW 5 सीरीज भारत में पहली बार देखी गई

Tubeless Tire एक बेहद ही ज्यादा चलने वाला टायर है जी हाँ दोस्तों अगर आप इस टायर का इस्तेमाल करते है तो आपको कई फायदे देखने को मिलते है जैसे की अगर आपका टायर पंचर हो जाता है तो तुरंत हवा नहीं निकलता है बल्कि कुछ दूर आप आसानी से चल सकते है। इसके अलावा आप इस प्रकार के टायर को आसानी से रिपेयर कर सकते है और खर्चा भी कम आएगा।

ट्यूब वाले टायर – Tube Tire

Tube Tire आजकल ज्यादा नहीं चलता है जी हाँ क्यो की अगर आपका टायर पंचर हो जाता है तो टायर को पूरा खोलना पड़ता है और रिपेयर करना पड़ता है। यानि की टायर के अंदर ट्यूब होता है। और इसमें ज्यादा समय और खर्चा दोनों लगते है। ऑफ रोड के लिए ट्यूब टायर सही नहीं है।

विंटर टायर- winter Tire

अगर आप बर्फ वाली इलाके में रहते है तो विंटर टायर आपके लिए बेस्ट है। जी हाँ दोस्तों बर्फ और बर्फीली सड़कों में ये टायर इस्तेमाल करते है। अगर बर्फ और बर्फीली सड़कों में आप जा रहे है तो इस प्रकार का टायर आसानी से चलता है।

ऑल-सीजन टायर- all-season tires

दोस्तों गीले और सूखे के दिनों में आप इस प्रकार का टायर का इस्तेमाल कर सकते है , इन दिनों ये टायर काफी अच्छा चलता है। और कार के लिए भी बेस्ट है

Ertiga Car Tyre- टायर खरीदने से पहले ये जानें

अल्ट्रोज़ टायर की कीमत – Altroz Tyre Price

Tyre NameTyre Price ( Rs)
SecuraDriveRs. 7,401
Ecopia EP150Rs 7,609
SturdoRs. 9,921
ZVTVRs. 7,325
ZLXRs. 4,683
Fuel SmarrtRs. 3,720
Earth-1E400Rs 8,957

ऑल्ट्रोज़ के लिए टायरों का चुनाव कैसे करें ?

दोस्तों का चुनाव करते समय आपको कुछ बातें ध्यान देना जरुरी है जी हाँ दोस्तों आपको बातदे की ऑल्ट्रोज़ तीन वेरिएंट्स मिलता है। XE, XM और XZ। और इन सभी अलग अलग वैरिएंट के लिए अलग अलग टायर के साइज लगते है।

  • XE वेरिएंट कार में 14 इंच के स्टील व्हील्स के साथ 165/70 R14 टायर लगते है
  • और XM और XZ वेरिएंट के लिए 15 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 195/65 R15 टायर लगते है इन बातों को जरूर ध्यान दें

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Altroz Car टायर की कीमत और साइज के साथ साथ कई सारे जरुरी बातें जाने है। अगर आप इन सभी बातों को अच्छे से ध्यान देते है तो आप अपने कार के लिए एक बेस्ट टायर का चुनाव कर सकते है। तो दोस्तों हमे पूरा बिस्वाश है की आपको ये लेख पसदं आया होगा। ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top