ये Electric Car सिर्फ 10 लाख में घर ले जाएँ

ये Electric Car सिर्फ 10 लाख में घर ले जाएँ

अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे है और वह भी 10 लाख की कीमत से कम तो रुक जाइये , आजकी इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक कार के नाम बताने वाले है जो 10 लाख से कम कीमत में आसानी से खरीद सकते है।

आपको बता दे की आजकल ईंधन कर के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी ज्यादा हो रही है , क्यो की पर्यावरण के अनुकूल और किफायती होने के कारण लोगो ने इसका ज्यादा डिमांड किया है।

इलेक्ट्रिक कार के कई सारे फायदे भी है। आइये जानते है 10 लाख में इलेक्ट्रिक कार कौनसा है

टाटा टिगोर ईवी

ये कार इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी कीमत 9.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) , कार की लुक और डिज़ाइन काफी मस्त है और इसकी इंटीरियर भी देखने लायक है। इसमें 24.5 kWh का बैटरी पैक दिया हुवा है और ये 306 किमी तक की रेंज देता है। इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स दिया हुवा है

एमजी ZS EV

एमजी ZS EV एक बेहद ही पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। इसमें कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलता है। कार की लुक और डिज़ाइन बेहद ही मस्त है ,

भारत में इस कार को काफी पसदं किया जाता है कार की कीमत थोड़ा महंगा है , जी हाँ दोस्तों इसकी कीमत 23.58 लाख रुपये है। ये 10 लाख से ज्यादा का है। इसको लेने के लिए औकात होना जरुरी है। इसमें 44.5 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है और ये 419 किमी तक की रेंज देता है

टाटा नेक्सॉन ईवी

टाटा नेक्सॉन ईवी भी एक बेहद ही पॉपुलर कार है। गांव हो या सहर हर जगह इस कार को पसंद किया जाता है , कार की लुक और डिज़ाइन काफी मस्त है। कार की कीमत 15 लाख है , इसको भी लेने के लिए औकात चाहिए , इस कार में 30.2 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है और ये कार 313 km की रेंज देता है

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक इंडिया में लगभग हर घर में देखने को मिलता है , इसकी लुक और डिज़ाइन काफी मस्त है और इसकी कीमत औकात से बाहर है जी हाँ दोस्तों इसकी कीमत 25 लाख है। इसमें 39.2 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है , और इसकी रेंज काफी मस्त है 452 km की है।

तो दोस्तों ये है 10 लाख के निचे और ऊपर इलेक्ट्रिक कार की कीमत , ये सभी कार काफी मस्त है , ये सभी कार इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। कार की लुक और डिज़ाइन भी मस्त है। जी हाँ दोस्तों अगर आप इन सभी कार को लेते है तो 2023 में ये बेस्ट हो सकता है

Read Also:  TaTa Sierra EV: 2025 में होने वाली है लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ, जानें कीमत

Baleno को धूल चाटने आया New Maruti celerio कीमत मात्र 6 लाख , माइलेज 27KM

अमेरिका के बाद देश में धूम मचाने आई RAM CAR, फीचर्स और चार्मिंग लुक से दे रही दूसरी कारो को टक्कर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top