भारत में लांच हुवा BMW का एक दमदार मिनी इलेक्ट्रिक कार- 270km की शानदार रेंज

BMW कार पुरे दुनिया में मशहूर है। और इंडिया में भी काफी डिमांड है इस कंपनी के कार का। हाल ही में bmw ने अपने एक कार लांच किया है जिसका नाम BMW Mini Cooper है और ये इलेक्ट्रिक कार है। इंडियन मार्केट में सिर्फ 20 युनिट्स ही उपलब्ध है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए shop.mini.in वेबसाइट बुकिंग कर सकते है। कार देखने में काफी अच्छा है। और लुक भी काफी दमदार है।

BMW Mini Cooper की बैटरी

आपको बतादे की ये मिनी 3-डोर कूपर SE का पहला लिमिटेड एडिशन है। कार इंडिया मार्केट में लांच हो चूका है। कार में दमदार 32.6kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है। कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी रफ्तार पकड़ता है। कार को एक बार चार्ज करने के बाद 270 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। 2023 में ये कार धमाल मचा सकता है

BMW Mini Cooper की दमदार फीचर्स

कार को डुअल-टोन पेंट स्कीम रेड और ब्लैक पर लांच किया गया है। देखने में काफी अच्छा लग रहा है। और दोस्तों कार की सीट में लेदरेट कार्बन ब्लैक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलता है। और साथ में नप्पा लेदर रैप्ड मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी है। और एलईडी टेललैंप्स, रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट्स, डिजाइनर व्हील्स, और 17 इंच के मिनी इलेक्ट्रिक पावर स्पोक अलॉय व्हील भी है

और दोस्तों कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, रन-फ्लैट टायर और रियर-व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, बेहतर ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, जैसे कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते है

Read Also:  Swift से लाख गुना बेहतर है New Hyundai Verna , 24KM माइलेज

BMW Mini Cooper की कीमत भी जाने

दोस्तों कार लांच हो चूका है अगर इस कार को खरीदने चाहते है इस कार की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख रुपये है , कार इलेक्ट्रिक है इसकी वजह से थोड़ी महंगी है। कार की इंटीरियर काफी अच्छा है। 2023 में कार को अच्छा रेस्पॉन्स मिल सकता है

Mahindra Thar Electric : नए डिजाइन में दिखने वाली है महिंद्रा थार

32KM के माइलेज के साथ Maruti Suzuki Dzire Tour S की यह गाड़ी दे रही Alto को भी टक्कर, इंटीरियर के साथ बेहतरीन फीचर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top