SUV जैसी दिखने वाली Citroen C3 अब सिर्फ 1 लाख में

इंडियन कार मार्केट में एक से बढ़कर एक कार देखने को मिलता है। इसी तरह एक मस्त और दमदार कार Citroen C3 है। कार की लुक और डिज़ाइन काफी मस्त है।

कार में एडवांस फीचर्स दिया गया है। डिज़ाइन और फीचर्स की तो बात ही ना करें। कार की डिज़ाइन SUV की तरह है। माइलेज भी काफी अच्छा है। आइये जानते है इस कार के बारे में

Citroen C3 की फाइनेंस प्लान

दोस्तों इस कार की कीमत 6,16,000 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम है। और वही इस कार की ऑन रोड प्राइस 6,91,752 रुपये है। लेकिन अगर आप इस कार को लेना चाहते है

तो 2023 में ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्यो की अब आप कम बजट में इस कार को अपने घर ले जा सकते है। क्यो कंपनी इस कार को आकर्षक फाइनेंस प्लान दे रहा है।

अगर आपके पास मात्र 1 लाख है तो भी आप इस कार को आसानी से 1 लाख के डाउन पेमेंट पर ले जा सकते है।

Citroen C3 पर फाइनेंस प्लान की डिटेल्स जाने

अगर आप इस कार को लेना चाहते है तो बैंक आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर करीब 5,94,545 रुपये लोन में देगा और ये 5 बर्ष के लिए होगा। यानि की महीने के हिसाब से देखा जाये तो 60 महीने के लिए आपको इतना लोन मिलेगा।

अब इसके बाद आपको आपको 1 लाख की डाउन पेमेंट देना होगा। और इसके बाद आपको हर महीने 12,574 रुपये मंथली ईएमआई भरना होगा। और ये emi बैंक में भरना है

Citroen C3 के इंजन और पावर की जानकारी

दोस्तों कार बेहद ही मस्त है और इस कार में 1198 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। और ये इंजन 5750 आरपीएम पर 80.46 bhp का अधिकतम पावर और 3750 आरपीएम पर 115 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। और दोस्तों सबसे मस्त बात तो ये है

Read Also:  3 Upcoming New Cars: 3 दमदार गाड़ियां जल्द इंडियन कार मार्केट में लॉन्च होने वाला है

की इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया हुवा है। अगर माइलेज की बात करे तो 19.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। अगर आप लेना चाहते है तो 2023 में आपके लिए ये कार बेस्ट हो सकता है

Innova को रगड़ने आ रहा है, Maruti की MPV, 26kmpl माइलेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top