Hyundai Creta की छुट्टी करने आ रही यह नई दो SUVs, मात्र 21 हजार में करे बुकिंग

आज के समय में Hyundai Creta क्रेटा लोगों की सबसे पसंदीदा SUV के रूप में जानी जाती है। यह देश के मीड साइज एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है, जिसे आज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वही इसकी डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा देखी गई है,

क्योंकि इस कंपनी द्वारा इसका काफी आकर्षक लुक लोगों के सामने रखा गया। इसके साथ इसका इंटीरियर और उसका पावरफुल इंजन लोगों को इसकी पहली पसंद बनता है, लेकिन अब इस गाड़ी की भी मुश्किलें बढ़ाते हुए देखी जा सकती है, क्योंकि मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा और हाइराइड (Toyota Hyryder) ने अपनी कारो को बाजार में उतारा था।

वही भाई Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए सिट्रोएन और होंडा का भी नाम सामने आ चुका है, इन्होंने अपनी नई SUV को लांच किया है, आईए देखते हैं इन SUV कि खासियत –

नयी Honda Elevate

सबसे पहले इस सेगमेंट में Honda Elevate लांच होने जा रही है जिसने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा गया है। आप इसे मात्र ₹21000 के छोटे से टोकन अमाउंट के साथ इस गाड़ी को अपने लिए बुक कर सकते हैं। वही Honda Elevate ग्राहकों के लिए सितंबर 2023 तक मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी,

वहीं इसमें आपको चार अलग-अलग ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे, जिसमें आप टॉप दो वेरिएंट में आपको सनरूफ भी मिलने वाला है। होंडा एलीवेट में कंपनी 1।5 लीटर नेचरली पेट्रोल इंजन का उपयोग करने वाली है, जिसका क्षमता 121bhp की होगी इसके साथ ही अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की होगी।

Citroen C3 Aircross होगी लाँच

इसके साथ ही कंपनी नयी Citroen C3 Aircross को भी लॉन्च करने वाली है जो की काफी बेहतरीन मानी जा रही है। इसमें आपको दो कंफीग्रेशन मिलने वाले हैं, जिसमें पहला 5 सीटर होगा और दूसरा 7 सीटर देखने को मिलेगा। वही तीसरी पंक्ति को फोल्ड करने पर 511 लीटर तक का बूस्ट स्पेस भी आपको इस कर के साथ मिलने वाला है।

Read Also:  Alto को टक्कर देने आ गई नई New Maruti Swift, 40kmpl माइलेज और कीमत भी कम

यदि मार्केट की अन्य गाड़ियों की तुलना में देखा जाए तो इसका स्पेस काफी ज्यादा है। इसके साथ ही यह C3 एयरक्रॉस में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 110bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लाया जा सकता है।

Kia Seltos Facelift को खरीदने के लिए लोगो में मची भगदड़, Features और इसकी कम कीमत जाने

Hyundai Creta Electric ने दिया लोगो को झटका, कार जल्द लाँच होगी ,500 Km का रेंज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top