Hyundai Exter SUV: अब तक की सबसे सस्ती SUV हुई लॉन्च, जो Tata Punch को दे रही टक्कर

Hyundai Exter SUV

Hyundai Exter SUV: इसमें मार्केट में SUV की डिमांड काफी बढ़ गई है और कई लोग SUV को अपने घर लाना चाहते हैं और इस समय Tata Punch को छोड़कर लोग Hyundai Exter SUV को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे कि, इसकी शुरुआती कीमत मात्र 5. 99 लख रुपए है।

इसके साथ ही आपको इसमें स्मार्ट सनरूफ भी मिलने वाला है और आपको इसमें कंपनी द्वारा लगभग 40 से अधिक फीचर्स प्रदान किया जा रहे हैं।

वैसे तो यह एक छोटी एसयूवी रहने वाली है, लेकिन यह अपनी कीमत और अपने फीचर्स की वजह से लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली एसयूवी में शामिल हो चुकी है।

Hyundai Exter SUV बाजार में मौजूद सभी हुंडई SUV में सबसे छोटी है और इसकी बॉडी टाइप में ब्रांड की सबसे सस्ती कार भी बन चुकी है जो कि लोगों को अपनी तरफ खीच रही है।

Tata Punch को टक्कर देने उतरी

इस गाड़ी के मार्केट में लांच होने के बाद यह Tata Punch को टक्कर देते हुए नजर आ रही है। वहीं इसके पांच वेरिएंट्स बाजार में उतारे गए हैं, जिसमें आपको EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट मिलते हैं। अभी तक इसकी बिक्री की बात की जाए तो अब तक 11 हजार से भी अधिक बुकिंग इस गाड़ी को मिल चुकी है और जल्द ही या ग्राहक को मिलने वाली है।

शानदार डिजाइन के साथ

इसके लुक और इसकी डिजाइन की बात की जाए तो, यह सबसे बेहतर डिजाइन और लुक में उपलब्ध है। इसमें आपको DRL और टेल लैंप के लिए HCF के एलईडी ट्रीटमेंट मिलने वाले हैं, इसके साथ ही आपको कार में फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग भी है, जो कि इसके लुक को और अधिक बढ़ा रही है।

Read Also:  Socrpio को ओवरटेक करने आ रही नई Mahindra Bolero New Car, 27kmpl माइलेज

Hyundai Exter SUV फीचर्स

वैसे तो SUV की गाड़ियों में आपको कोई तरह के फीचर्स देखने को मिलते है

। उसी तरह से Hyundai Exter SUV में भी आपको अलग-अलग तरह के कई फीचर्स प्रदान किए गए हैं जो कि, आपको एक लग्जरी कर का अनुभव प्रदान करते हैं, इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड और ओटीए

अपडेट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है, साथ ही यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, Apple कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कई भाषाओं में के साथ आती है। यह गाडी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने वाली है।

Maruti Suzuki Alto Tour H1: Maruti कार ने मचाया बाजार में तहलका, नई Tour H1 के किलर फीचर्स

चाँद से भी सुन्दर है Maruti Baleno का डेशिंग लुक, 1.5 लाख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top