सिर्फ 1 लाख में 300km रेंज वाला ई-स्कूटर IME Rapid आया – पेट्रोल का काम नहीं अब

आजके समय में ईंधन की कीमत लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में आम लोगो के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन अब आपको परेशानी झेलना नहीं पड़ेगा क्यो की अब एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर चुका है जो की 300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज दे सकता है । स्कूटर की लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा है। स्कूटर को माई ईवी स्टोर ने मार्केट में लांच किया है

इंडियन मार्केट में करीब 50 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। लेकिन अब इन सभी को धूल चटाने के लिए माई ईवी स्टोर ने अपनी IME Rapid को लांच किया है। इसको रेंज करीब 300 km की है। यानि के इस स्कूटर को एक बार चार्ज किया जाये तो करीब 300 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। कीमत भी कुछ खासा महंगा नहीं है।

IME Rapid इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी पैक

इस स्कूटर में 2000w मोटर (2kWh मोटर) दिया हुवा है। और इस स्कूटर को 3 वैरिएंट में लांच किया जा सकता है। अगर आप छोटा वाला बैटरी को चार्ज करते है तो ये बैटरी करीब 100 Km तक की रेंज दे सकता है। और अगर इससे थोड़ा बड़ा वाला बैटरी लगाया जाये तो 200 KM तक सफर कर सकते है। तीसरी कैटेगरी 300 किमी की रेंज देता है

IME Rapid इलेक्ट्रिक स्कूटर की किमत

स्कूटर की कीमत काफी सस्ती है , जी हाँ दोस्तों इस स्कूटर की कीमत 99 हजार रुपये से लेकर 1.48 लाख रुपये तक की है। बस वैरिएंट फरक है। 2023 में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में कई सारे बड़े स्कूटर को टक्कर दे सकता है। अगर आप इस स्कूटर को लेना चाहते है तो बुक कर सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top