India Best 5 SUV: भारत की इन 5 SUVs का माइलेज देख उड़ जायेगे आपके होश

वैसे तो भारतीय बाजार में आपको कहीं तरह की SUVs देखने को मिल जाएगी, जिसमें से मिड साइज की SUVs की सबसे अधिक डिमांड आज भारत में देखने को मिल रही है और कई लोगों ने काफी पसंद भी कर रहे हैं.

यदि आप भी एक बेहतर SUVs की तलाश में ही तो, आज हम आपको सबसे बेहतर पांच भारत की एसयूवी इसके बारे में बताने जा रहे हैं जो की, माइलेज में भी काफी अधिक है और आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

Maruti Grand Vitara/ Toyota Highrider Hybrid

इस लिस्ट में सबसे पहले एसयूवीएस मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर बनी हुई है, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. वही इनके माइलेज की बात की जाए तो या काफी अच्छा माइलेज प्रदान कर रही है. इनका माइलेज 27.97 किलोमीटर पर लीटर देने का कंपनी दावा करती है. यह दोनों ही सव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है, इसके साथ या e-CVT गियर बॉक्स के साथ आता है.

Grand Vitara/ Toyota Highrider Hybrid Petrol

इसके साथ ही मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ उपलब्ध ग्रैंड विटारा 103 हॉर्स पावर की क्षमता प्रदान करती है. वही 1.5 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाईराइडर का इस्तेमाल करती है. यह पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध है और इसका माइलेज 21 किलोमीटर पर लीटर का प्रदान किया जाता है.

Fox Wagon Taigun 1.0 TSI

Fox Wagon Taigun के पावर की बात की जाए तो यह कंपनी सबसे बेहतर पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 1.0 तीन सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो की, 115 हॉर्स पावर की क्षमता प्रदान करता है. यह इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को शामिल किया गया है जो कि, इसे एक लक्जरी एसयूवी बनाने में मदद करता है. वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो 18.33 किलोमीटर पर लीटर माइलेज प्रदान करती है.

Read Also:  Creta को हवा देने आया Blackbird का चार्मिंग लुक, बेहतरीन फीचर्स

Fox Wagon Taigun 1.5 TSI

स्कोडा कुशाक की तरह Fox Wagon Taigun 1.5 TSI  150 हॉर्स पावर के साथ 1.5 लीटर इंजन के साथ आ रही है. इसमें टर्बो पैट्रोल मोटर से जनरेट करने में और अधिक क्षमता मिलती है. इसकी स्पीड मैनुअल और 7 DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है. इसका माइलेज 18.8 किलोमीटर पर लीटर है जो की स्कोडा से भी ज्यादा है.

Skoda Kushaq1.5 TSI

पांचवें नंबर में इस लिस्ट में हमने स्कोडा कुशाक1.5 TSI को रखा है. यह इसके पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है, इसमें आपको 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो की, 150 हॉर्स पावर की क्षमता प्रदान करता है. यह 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है, इसे सबसे ज्यादा स्कोडा की रेंज में पसंद किया जाता है.

Tata Punch Cng 2023 New Car: Alto गया तेल लेने आ गई नई Tata Punch , कीमत 6 लाख, माइलेज और भी ज्यादा

Hyundai Venue: Maruti गई तेल लेने अब Hyundai की इस कार को पसंद कर रहे लोग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top