Innova Crysta Tyre की कीमत क्या है ? जानें

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टायर प्राइस- Innova Crysta Tyre Price

अगर आपके पास innova crysta है तो आपको crysta tyre के बारे में जानना बेहद ही जरुरी है। जी हाँ दोस्तों आजकी इस लेख में हम आपको innova crysta tyre size और innova crysta tyre price के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है। इसमें आसानी से 7 लोग सफर कर सकते है। ये कार अपनी स्टाइलिश डिजाइन, आरामदायक इंटीरियर और शक्तिशाली इंजन के लिए पॉपुलर है।

अगर इस कार की टायर की ब्रांड, साइज के बारे में पता नहीं है तो आइये जानते है

टायर की कीमत- Crysta Tyre Price

दोस्तों इस कार की टायर की कीमत की बात करे तो 5,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक मिल जाती है लेकिन हमने निचे ब्रांड के प्राइस दिए है देख सकते है

BrandPrice
ZVTVRs. 6,800
CZAR HPRs. 6,965
UX ROYALERs. 7,296
Assurance TripleMaxRs. 9,044
Wanderer StreetRs. 6,965

टायर का साइज -Crysta tyre size

टायर खरीदने से पहले आपको अपनी कार की टायर की साइज क्या है ये जानना जरुरी है। जी हाँ दोस्तों इनोवा क्रिस्टा टायर साइज 205/65 R16 है। लेकिन कुछ ऐसे वैरिएंट होते है जिनमे 215/55 R17 टायर भी आसानी से फिट हो जाते है

इनोवा क्रिस्टा टायर कहाँ से खरीदें

जब भी टायर खरीद करे हमेसा टायर डीलरीदरशिप, ऑनलाइन स्टोर और कार शोरूम से ही खरीद करें क्यों की यहाँ से आपको सस्ते और अच्छी मिल जाता है

टायरों की देखभाल कैसे करें ?

अगर आप अपने टायर की लम्बी आयु बढ़ाना चाहते है तो आपको नियमित अपने टायर की देखभाल करना बेहद ही जरुरी है। जैसे की रोजाना आप अपनी कार की टायर की दबाव की जांच कर सकते है। और टायर के रोटेशन करते रहना चाहिए और समय समय में टायर देखते रहे ताकि कोई नुकसान ना हो

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमे आपको crysta टायर के बारेमे बताया है। और हमने आपको टायर के ब्रांड, साइज की पूरी जानकारी दिया है। टायर की कीमत 6 से लेकर स्टार है। और 12 हजार तक मिल जाता है। अगर आप अपने टायर की लम्बी आयु बढ़ाना चाहते है तो टायर को नियमित चेक करते है और ऐसे ही जानकरी के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें

Read Also:  मारुती को टक्कर देना आया volvo c40 recharge की इलेक्ट्रिक कार- 530 किमी की रेंज

Rolls Royce Tyre Price- रोल्स रॉयस टायर की कीमत कितना है ?

Kia seltos tyres- Kia Seltos के लिए सबसे अच्छा टायर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top