Second Hand Car खरीदने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो नुकसान हो सकता है

Second Hand Car खरीदने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान

क्या आपके पास भी मेरे जैसे कार नहीं है। क्या आप भी सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे है। अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे है तो ये ब्लॉग आपके लिए है। जी हाँ दोस्तों अगर आप used car खरीद रहे है तो आपको 4 बातों को ध्यान देना बेहद ही जरुरी है। अगर आप इन बातों को ध्यान नहीं देते है तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

इंजन और माइलेज चेक करें

सबसे पहले तो आपको कार की इंजन और माइलेज चेक करना है। क्यो अगर आप ये दोनों चेक नहीं करते है तो आप मुश्किल में पड़ सकते है और आपका पैसा बर्बाद हो सकता है। कई बार सेकंड हैंड कार की इंजन ख़राब होती है। और ज्यादा नहीं चलता है बार बार बनवाना पड़ता है ,

और जब इंजन ख़राब होगा तो ज्यादा तेल खायेगा और जब ज्यादा तेल खाएगा तो माइलेज भी बेहद ही कम मिलेगा । इसी लिए सबसे पहले इंजन को चेक करे सही नहीं है तो ना लें

कार की पेंट चेक करें

कई बार ऐसा होता है की जब कोई भी अपना कार बेचता है तो कार को पेंट करवालेता है और सही नहीं लगता इसी लिए अगर आप कार को ले रहे है तो बोनट उठा कर नट बोल्ट चेक करे कार की पेंट और नटबोल्ट की पेंट अलग मिलेगा। अगर ऐसा है तो कार ना लें। क्यो की कार खरब भी हो सकता है।

गाड़ी टेस्ट ड्राइव करें

कार लेने से पहले कार को अच्छे से ड्राइव करें। second hand car लेने पहले 4 से 5 किलो मीटर तक सफर करें। अगर आप ऐसा करते है तो गाड़ी की कमी और कमजोरी पता चल जाएगा। और दोस्तों सबसे जरुरी बात तो ये है की कार लेने से पहले कार की इंजन को चेक करें

एक्सपर्ट को देखायें

अगर आप भी मेरे जैसे बकलोल है तो किसी कार एक्सपर्ट को लेकर जाएँ और कार को दिखाए। क्यो की आपको कार के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है तो एक्सपर्ट को इसके बारे में जायदा ज्ञान होगा। इसी लिए पैसा लगाने से पहले आपको कार एक्सपर्ट को लेकर जाएँ और ख़रीदे

Read Also:  Maruti की नई धांसू कार Wagon R LXI CNG हुवा लांच - 34kmpl माइलेज

ये भी पढ़ें:

Fortuner को तेल लगाने आई Maruti की Maruti Ertiga VXI,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top