किआ ने लाँच की दमदार मिनी इलेक्ट्रिक कार Kia Ray – 200Km से भी ज्यादा रेंज

 Kia Ray

इलेक्ट्रिक कार Kia Ray – 200Km से भी ज्यादा रेंज

kia एक बेहद ही पॉपुलर कार बनाने वाली कमपनी है। ये दक्षिण कोरियाई कार निर्माता है। कंपनी ने एक मिनी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। कार देखने में बेहद सुन्दर और दमदार लग रहा है। कार का नाम Kia Ray EV है और ये कार ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है।

अगर आप इस कार को बुकिंग करना चाहते है तो बुकिंग स्टार्ट हो चूका है। कार की लुक और डिज़ाइन काफी मस्त है। और कार में एडवांस फीचर्स दिया हुवा है।

Kia Ray की कीमत जाने

दोस्तों कार की कीमत लगभग 17.27 लाख रुपये रखा गया है। देखा जाये तो अन्य कार की कीमत में ये कार की कीमत थोड़ी कम ही लग रही हिअ। कार को कुल 6 रंग में पेश किया गया है।

कार में कई सारे फीचर्स दिए है जो की इसको खास बनाती है जैसे की 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी और भी फीचर्स है , जिनके बारे में हम जानेगे। कार में मस्त इंटीरियर भी दिया हुवा

कार की दमदार फीचर्स

  • दोस्तों कार में मस्त फीचर्स देख सकते है जैसे की
  • पुनर्योजी ब्रेकिंग प्रणाली
  • सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • चैडेमो फास्ट-चार्जिंग
  • ईवी-विशिष्ट नेविगेशन प्रणाली
  • अनोखा वाद्ययंत्र क्लस्टर
  • विशाल आंतरिक भाग
  • 1,040 किलोग्राम वजन पर अंकुश
  • 7 साल की वारंटी

किआ रे ईवी की बैटरी और रेंज

दोस्तों कार की बैटरी की बात करे तो कार में 32.2 kWh LFP लिथियम फेरोफॉस्फेट बैटरी दिया हुवा है और इसके साथ 64.3 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया हुवा है। और ये मोटर 86 hp का पावर आउटपुट और 147 NMका टॉर्क जेनरेट करता है।

Read Also:  Mahindra Bolero Neo: 7 सीटर SUV में Ertiga, Scorpio को पछाड़ते हुए आगे निकली यह कार

अगर आप इस कार को एक बार चार्ज करते है तो 205 किलोमीटर तक आसानी से सफर कर सकते है। बुकिंग सुरु हो चूका है।

Punch पंच लगाने आया नया Suzuki Hustler, मस्त माइलेज और मस्त फीचर्स

Ertiga की धज्जिया उड़ाने आई Toyota Rumion Suv, 26kmpl माइलेज – सस्ती भी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top