Mahindra thar ax opt : मैदान में सबको टक्कर देगा ये SUV

Mahindra thar ax opt एक बेहद ही पॉपुलर SUV है , इंडिया में इस धांसू SUV को बेहद ज्यादा पसंद किया जाता है। दोस्तों अगर आप लम्बा सफर या पहाड़ी इलाके में गाड़ी चलाना पसंद करते है तो आपके लिए mahindra की धांसू और पावरफुल गाड़ी mahindra thar ax opt को देखना चाहिए , जी हाँ दोस्तों इस गाड़ी को खासकर ऑफ-रोडिंग के लिए ही बनाया गया है। आइये जानते है इस धांसू गाड़ी के बारे में

 

दमदार परफॉर्मेंस और दमदार स्टाइल 

दोस्तों आपको जानकारी करदें की महिंद्रा थार AX ऑप्ट में आपको पावरफुल 1997 सीसी के mStallion 150 TGDi पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। और दोस्तों ये इंजन 150.19 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यानि की दोस्तों अगर आप किसी भी रोड में सफर करना चाहते है तो बड़ी आसानी से चला सकते है। बिना कोई परेशानी के , और इस धांसू इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है।

 

महिंद्रा की ये धांसू गाड़ी में स्टाइल की कमी नहीं है , मस्त डिज़ाइन और आकर्षक लुक देखने को मिलता है। इसके अलावा कनवर्टिबल टॉप में खुले आसमान का मजा भी देखने को मिलता है।

 

आराम और सुरक्षा  

दोस्तों गाड़ी को खासकर ऑफरोड के लिए ही बनाया गया है लेकिन इसमें आपको सुरक्षा का ध्यान भी रखा गया है , जी हाँ दोस्तों इसमें आपको पावर विंडोज देखने को मिलता है जो की गर्मी हो या फिर कड़कड़ाती सर्दी दोनों मौसम में अंदर का तापमान कण्ट्रोल करता है ,

इसके अलावा एयर कंडीशनर (Air Conditioner) भी है , और साथ में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स दिए गए है जो की सेफ्टी के लिए बेहद जरुरी होती है। और साथ में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और र इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन देखने को मिलते है

Read Also:  मारुती को टक्कर देना आया volvo c40 recharge की इलेक्ट्रिक कार- 530 किमी की रेंज

 

तो दोस्तों अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो ये गाड़ी आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। क्यो की ऑफरोड में राजा की तरह चलता है। साथ में आपको इस धांसू गाड़ी में दमदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश लुक, और जरूरी फीचर्स भी देखने को मिलते है।

 

कीमत

दोस्तों इस धांसू गाड़ी की कीमत की बात करे तो एक्सशोरूम में इसकी कीमत 11.25 लाख है। लेकिन दोस्तों अगर आप इस गाड़ी को सेकंड हैंड खरीद करते है तो कम कीमत में ले सकते है। जी हाँ दोस्तों कई सारे ऐसे वेबसाइट है जहाँ आपको second hand thar मिल जाता है। जैसे की carwale, Quicker, OlX जैसे वेबसाइट में used thar देखने को मिलता है। और बेहद कम कीमत में ले सकते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top