Maruti Suzuki : की धमाकेदार एंट्री, अपनी सबसे बेहतर प्रीमियम 7 सीटर MPV की डिलीवरी हुई शुरू

भारत में बड़े परिवारों द्वारा MPV सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में इसके कई नए मॉडल की भी एंट्री हुई है जो कि, लोगों को काफी पसंद आए हैं। इस सेगमेंट में आने वाली कारों को उनके मल्टीपरपज उपयोग के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

Maruti Suzuki न्यू MPV

वहीं यदि किसी का बड़ा परिवार है और वह कम बजट के साथ एक बेहतर MPV चाहता है तो उसके लिए यह सबसे बेहतर ऑप्शन होगा। आपको बता दे की मारुति सुजुकी ने पिछले हफ्ते ही अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम MPV Maruti Suzuki Invicto को लांच किया था,

जिसकी डिलीवरी भी अब शुरू कर दी गई है। इसकी फर्स्ट बैच की डिलीवरी कंपनी द्वारा शुरू कर दिया है।

मारुति सुजुकी की इस गाड़ी की बात की जाए तो इसकी x शोरूम की कीमत 24.79 लख रुपए से शुरू हो रही है। वहीं यह सिंगल पेट्रोल हाइब्रिड इंजन में आती है। मारुति सुजुकी इन विक्टर Z प्लस और अल्फा प्लस के दो वेरिएंट में उपलब्ध। इसके साथ ही इसमें आपको चार कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं।

यह आपको कहीं तरह के नए फीचर्स भी प्रदान कर रही है, जेसे कपहोल्डर, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्थिरता नियंत्रण और हिल स्टार्ट आदि।

यह गाड़ी पीनारामिक सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग और वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसके साथ ही आपको इसमें एक 10।1 इंच का टच स्क्रीन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें ड्राइवर के लिए 7 इंच का कलर डिजिटल डिसप्ले प्रदान किया गया है जो कि। इसके लूक को और भी बेहतर बनाता है।

बेह्तिर्ण इंजन क्षमता

Maruti Suzuki Invicto में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक मजबूत-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो की 184hp की क्षमता का उत्पादन करता है और इसे ई-सीवीटी से जोड़ा गया है। यह गाड़ी  9।5 सेकंड में ही 0-100kph की रफ्तार पर आने में सक्षम है। वही इसमें 23.24kpl की फ्यूल एफिशेंयंसी प्राप्त होगी। 

Read Also:  अरे ये क्या ! Shahrukh Khan को मिला नया Electric Car, दमदार फीचर्स के साथ

Suzuki Invicto की बात की जाए तो इस समय यह कई गाड़ियों को टक्कर देने की कोशिश कर रही है। वहीं इसकी तुलना अब बाजार में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 और टोयोटा इनोवा से भी की जा रही है, क्योंकि इसका बेहतर माइलेज और इसका शानदार लुक अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Mahindra Bolero Neo: 7 सीटर SUV में Ertiga, Scorpio को पछाड़ते हुए आगे निकली यह शानदार कार

Tata Punch Cng 2023 New Car: Alto गया तेल लेने आ गई नई Tata Punch , कीमत 6 लाख, माइलेज और भी ज्यादा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top