थार को घसीटने आ रहा है Jeep Wrangler, 800 km की रेंज

थार को घसीटने आ रहा है Jeep Wrangler

इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक SUV है लेकिन अब जल्द ही थार का कमर तोड़ने Next Gen Jeep Wrangler आ रहा है। जी हाँ दोस्तों इस SUV का सीधा मुकाबला थार से होने वला है।

अब जल्द ही इंडियन कार मार्केट में नेक्स्ट जनरेशन जीप रैंगलर (Next Gen Jeep Wrangler) अपनी डंका बजाने के लिए आ रहा है।

लेकिन अभी ये कार आपको मार्केट में नहीं देखने को मिलगा जी हाँ दोस्तों आने वाले 4 साल यानि की 2028 में ही ये कार लांच होने की उम्मीद है।

और दोस्तों इस कार में आपको दो पावरट्रेन- बीईवी और रेंज-एक्सटेंडर सेटअप देखने को मिलेगा। फीचर्स की बात करे तो एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस किया गया है।

दोस्तों आपको ये जानकारी करदें की इस कार को आजसे 43 साल पहले यानि की 1980 में अमेरिकी बाजार में लॉच किया गया था। कार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इंटीरियर और एक्सटेरियर भी काफी अच्छा है

Next Gen Jeep Wrangler की फीचर्स

दोस्तों SUV की फीचर्स की बात करे तो एक से बढ़कर एक फीचर्स कार में मौजूद है। और पूरी डिटेल्स में अभी पता नहीं चला है जल्द ही इसकी पूरी डिटेल्स आपको मालूम चल जायेगा। अगर आप इस कार को लेना चाहते है तो आने वाले 2028 में ले सकते है। तब तक आप कोई दूसरा कार खरीदलो भाई। क्यो इंतजार करोगे।

Next Gen Jeep Wrangler की कीमत और इंजन

दोस्तों आपको जानकारी करदें की ये कार एक इलेक्ट्रिक कार है और इसमें 168kWh और 229kWh की बैटरी लगा हुवा है। और रेंज की बात करे तो अगर आप फुल चार्ज करते है तो 800 km तक आसानी से सफर कर सकते है।

Read Also:  Tata से पन्गा लेने लांच हुवा Maruti Suzuki Ciaz New Model

कार की कीमत की बात करे तो अन्य कार के मुकाबले इस कार की कीमत थोड़ा महंगा है। जी हाँ दोस्तों इस कार की कीमत 40 लाख से लेकर 90 लाख के आस पास है। यानि की हम जैसे गरीब लोगो के लिए ये कार नहीं है। इसी लिए अगर आप कार लेना चाहते है तो कोई अच्छा सा इंडियन कार ले लो भाई

अरे ये क्या ! Shahrukh Khan को मिला नया Electric Car

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top