Bullet, KTM जेसी गाडियों को मार्किट से हटाने आ गयी, Splendor Plus Xtec

भारत में आज हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। इसकी दमदार इंजन और इसकी शानदार माइलेज वाली गाड़ियों को सभी वर्ग के लोग काफी पसंद करते हैं। आज हम हीरो की Splendor गाड़ी की बात कर रहे है, जिसका नया वर्जन जल्द ही मार्केट में आपको दिखाई देने वाला है।

न्यू Splendor Plus Xtec

आपको बता दे की यह मॉडल आज मार्किट में पहले से उपलब्ध कई गाडियों को पीछे छोड़ रहा है। हीरो Splendor का दबदबा आज भी वेसे का वेसा ही बना हुआ है। इसके साथ ही यह नयी Splendor Plus Xtec जल्द ही मार्केट में आएगी जिसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

कंपनी ने अपने पहले वाले Splendor Plus के नए वर्जन को पेश किया है, जिसे Splendor Plus Xtec नाम से जाना जा रहा है। यह बाइक 100cc में आ रही है और 100cc सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में इसका एवरेज भी काफी अच्छा है। वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो यह गाड़ी मात्र 72,900 तक की कीमत में उपलब्ध हो रही है।

मजबूत इंजन क्षमता

इसका इंजन काफी मजबूत है और कंपनी ने इसकी इंजन को देखते हुए इसका माइलेज भी दर्शाया है जो की 75 किलोमीटर प्रति लीटर प्रदान कर रहा है। इसमें आपको 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है यह इंजन 7.9 BHP की पावर और 8.5nm का पिक डार्क जनरेट करता है।

किफायती कीमत

यदि आप भी इस नई Splendor Plus Xtec बाइक को लेना चाह रहे हैं तो, आप इसे काफी किफायती कीमत में ले सकते हैं। यह आज के समय में आम लोगों के लिए सबसे पहली पसंद बनी हुई है। इस बाइक की कीमत को कंपनी ने 74,346 रखी है, जो कि ऑन रोड आने पर 90,409 रुपये तक रहने वाली है।

Read Also:  Scorpio को रौदने आई Toyota की स्मार्ट लुक वाला कार Toyota Urban Cruiser Hyryder, 27kmpl माइलेज

Royal Enfield 350 और Hness 350 में कौन है बेहतर? जानें कीमत और फीचर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top