Suzuki Gixxer Tyre- सुज़ुकी गिक्सर के लिए सबसे अच्छा टायर

Suzuki Gixxer Tyre- सुज़ुकी गिक्सर के लिए सबसे अच्छा टायर

सुज़ुकी गिक्सर इंडिया में बेहद ही पॉपुलर बाइक है। इसकी डिमांड काफी अच्छा है। ये बाइक स्टाइलिश डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और उत्कृष्ट हैंडलिंग की वजह से जानी जाती है। लोगो ने इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पांस दिया है।

अगर आपके पास गिक्सर बाइक है तो आपको सही टायर चुनना बेहद जरुरी है। इसी लिए आजकी इस लेख में हम आपको suzuki gixxer tyre size और इसकी कीमत के बारे में बताने वाले है।

Suzuki Gixxer Tyre टायर के प्रकार

इस बाइक के लिए दो प्रकार के टायर लगते है : ट्यूब वाले टायर और ट्यूबलेस टायर आपको बता दे की ट्यूब वाले टायर में इनर ट्यूब लगा हुवा होता है। और ये टायर के आकर को सही से बनाये रखता है

और ट्यूबलेस टायरों में इनर ट्यूब नहीं होता है। इस टायर के अंदर सीलेंट कोटिंग होती है और जब हवा डालता है तो हवा के रिसाव को रोकती है। आजकल सबसे ज्यादा tubeless tyre ही चलता है

आपको ये भी जानकारी करदें की अगर आप अपने बाइक में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल करते है तो ट्यूब वाले टायरों की तुलना में आपको कई सारे फायदे देखने को मिलते है।

और ये बेहद ही हलके भी होते है। और ये टायर पंक्चर जल्दी होता नहीं है। और अगर पंचर हो जाये तो भी आसानी से रिपेयर किया जा सकता है। और रिपेयर करने के खर्चे भी कम आती है।

Suzuki Gixxer टायर का आकार क्या है ?

गिक्सर के लिए कई सारे टायर मार्केट में उपलभ्द है। और इस बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर साइज 140/70 R17 है। इस आकर का टायर बाइक के लिए अच्छा ऑलराउंड टायर है। और वही अगर आपको स्पोर्टियर टायर की आवश्यक है

Read Also:  Tata Nexon SUV को मिला दमदार नया लुक, कीमत और फीचर्स है फाडू

तो 140/60 R17 आकार का टायर ले साकेत है। और वही अगर आप ज्यादा तर ऑफ रोड पर चलते है तो सबसे अच्छा टायर 150/70 R17 आकार का टायर है।

गिक्सर टायर का ब्रांड

  • MRF
  • CEAT
  • Michelin
  • Pirelli
  • Metzeler

Suzuki Gixxer Tyre की कीमत

दोस्तों अगर कीमत की बात करें तो इस बाइक के लिए कोई कंपनी का टायर की कीमत 1500 से लेकर 3000 तक मिल जाता है।

Kia seltos tyres- Kia Seltos के लिए सबसे अच्छा टायर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top