Tata Altroz ​​Racer अगले महीने लॉन्च होगी भारत में – जानें इस धांसू कार की डिटेल्स

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है तो रुक जाइये। क्यो की अगले महीने टाटा मोटर्स अपनी धांसू कार को लांच करने जा रहा है। जी हाँ हैचबैक सेगमेंट में टाटा अपनी नए और दमदार कार को इंडियन मार्केट में लांच करेगा। Altroz ​​Racer june 2024 की पहले हप्ते में लांच होने जा रहा है। आइये जानते है इस कार के बारे में

लुक और दमदार परफॉर्मेंस

अगर आप अपने लिए स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली कार खरीदने की सोच रहे है तो दोस्तों Tata Altroz ​​Racer आपके लिए बेस्ट कार हो सकता है। इस कार को टेसिटंग के दौरान कई बार रोड में देखा गया है , कार की लुक और डिज़ाइन काफी अच्छी है। कार को 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी पेश किया गया था। कार में स्पोर्टी एलिमेंट्स, ब्लैक-आउट हुड, रूफ, ओआरवीएम और पिलर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।

 Tata Altroz ​​Racer की फीचर्स

अब बात करते है फीचर्स की जी हाँ दोस्तों इस धांसू कार में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की : 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एल्युमिनियम पैडल, रेड स्टिचिंग और एक्सेंट और 360-डिग्री सराउंड कैमरा, छह एयरबैग, एयर प्यूरीफायर, वॉयस-एनेबल्ड सनरूफ, वायरलेस चार्जर ये सभी फीचर्स कमाल के है

altorz 2024

 Tata Altroz ​​Racer इंजन

अल्ट्रोज रेसर कार में नेक्सन वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को फिट किया गया है। और ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। ये इंजन 120bhp की ऊर्जा और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. अगर आप कही दूर ट्रिप में जा रहे है तो आपके लिए ये कार बेस्ट है

Read Also:  टाटा को टक्कर देने आया Renault की Renault Triber , कीमत 6 लाख

अल्ट्रोज रेसर का competition

अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला हुंडई i20 N Line सो होने की उम्मीद है , इसके अलावा मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से भी हो सकती है। लेकिन ये सभी कार के मुकबले अल्ट्रोज रेसर की डिज़ाइन लुक काफी अच्छा है। आने वाले महीने में आप इस कार को अपने घर में खड़ा कर सकते है।

कीमत

Tata Altroz ​​Racer On Road Price की बात करे तो 7 से 8 लाख के बिच हो सकती है। जी हाँ अगर औ इस कार को खरीदने की सोच रह यही तो अगले महीने इंडियन मार्केट में आने वाली इस कार को अपना बना सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top