आ रही है धांसू कार Toyota Taisor! भारत में जल्द होगी लॉन्च

इंडियन मार्केट में Toyota Taisor धूम मचाने के लिए तैयार है। कमपनी ने कहा है की मारुति फ्रॉन्क्स पर आधारित ये कार 3 अप्रैल, 2024 को इंडियन कार मार्केट में लांच होगा। ये कार मारुति-टोयोटा गठबंधन के तहत चौथा उत्पाद होने वाला है। कार की लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा है।

आपको बता दे की ताइसर कार की डिज़ाइन मारुति फ्रॉन्क्स की तरह होगा। लेकिन दोनों में अंतर स्पष्ट करने के लिए टोयोटा इस कार को कुछ खास डिज़ाइन दे सकता है। इस कार में आपको कई सारे फीचेर्स देखने को मिल सकता है

जैसे की : नई फ्रंट ग्रिल, डिजाइन में बदलाव वाले फ्रंट और रियर बंपर, रिडिजाइन किए गए LED हेडलैंप और टेललैंप्स और इस कार की इंटीरियर और एक्सटेरियर को भी काफी ध्यान रखा गया है।

फीचर्स

जैसे की हमने कहा है की इस कार में कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकता है जैसे की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 360 डिग्री कैमरा

Read Also: Tata को आईना दिखने आ रही 9 सीटर Bolero Neo Plus

पावरफुल इंजन

इस कार में 1.2-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिल रहा है। और ये इंजन 89bhp/113Nm और 99bhp/148Nm का पावर आउटपुट देगा। इसके साथ साथ फाइव-स्पीड मैनुअल, सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर या एएमटी गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा

टोयोटा ताइसर स्पेसिफिकेशंस टेबल

फीचरविवरण (Description)
इंजन विकल्प (Engine Options)1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल
ट्रांसमिशन (Transmission)5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, एएमटी
पावर (Power)89bhp/113Nm (1.2L), 99bhp/148Nm (1.0L टर्बो)

ये कार मारुति फ्रॉन्क्स, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट को टक्कर दे सकता है ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top