शानदार फीचर्स के साथ मिल रही जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार Volvo c40 recharge

शानदार फीचर्स के साथ मिल रही जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार Volvo c40 recharge

इस समय भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड पढ़ते हुए देखी जा सकती है और कई कार निर्माता कंपनी अपनी अपने कारे निर्माण में लगी हुई है जो की, सभी शानदार फीचर्स देने के लिए गाड़ियां तैयार कर रही है।

ऐसे में स्वीडिश कर कंपनी वालों ने भी ग्राहकों का आकर्षित करने के लिए अपनी शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक सुव गाड़ी लांच की है।  

वोल्वो c40 रिचार्ज के डिजाइन की बात करें तो, इस मॉडल में अपडेट एलईडी के लाइट्स के साथ में नया रिवर्स लाइट आदि सब कुछ शामिल है इसके अलावा सी14 रिचार्ज स्टॉपिंग छठ के साथ फुल बॉडी स्टाइल में आता है।

530 किमी की बेहतरीन रेंज

इस कार के साथ आपको रिचार्ज मॉडल में डुअल मोटर सेटअप आता है, जो करीब 402 बीएचपी की अधिकतम पावर और 660 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

यह कार 74 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ ही आपको इसमें 78 kWh बैटरी पैक है। इसकी रेंज लगभग 530 किमी है। इस कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

वोल्वो C40 फीचर्स

वोल्वो C40 रिचार्ज कार के इंटीरियर की बात करें तो वोल्वो कंपनी ने C40 Recharge के केबिन में अड्वान्स तकनीकका इस्तमाल किया है। जिसके साथ आपको 90 इंच का टैब जैसा पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो केबिन में सभी का ध्यान खींचता है।

इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, स्लिम वर्टिकल स्टैक्ड एसी वेंट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बेहतरीन क्वालिटी वाला साउंड सिस्टम, 31 लीटर फ्रंट ट्रंक स्टोरेज स्पेस, एडजस्टेबल फ्रंट शीट जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो इस कार को और भी खुबसुरत बनाता है।

शुरुआती कीमत

आपको बता दे यह देश की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले वोल्वो ने जुलाई 2022 में XC40 रिचार्ज EV को 56.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी वोल्वो C40 रिचार्ज EV को बेंगलुरु के पास अपने होसकोटे प्लांट में असेंबल करेगी।

Read Also:  Creta को उठा के पटकने आ गई Mahindra Xuv 500, Scorpio, धांसू फिचर्स

मार्किट में सभी गाडी को फेल करने आ गयी 7 Seater Toyota Rumion

सेल्टोस और ग्रैंड विटारा को मात देने आया Hyundai Creta Adventure Edition

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top