Toyota Innova Hycross: अब और महंगी! जानिए कितना बढ़ा

अगर आप Toyota Innova Hycross खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। ये खबर आपके लिए बेहद ही जरुरी हो सकती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) अब अप्रैल में अपनी मॉडल रेंज की कीमतों में इजाफा करने की घोसणा किया है। आइये जानते है पूरी जानकारी

केवल हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी

आपको जानकारी करदें की टोयोटा ने मात्र इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड संस्करणों की कीमत में वृद्धि किया है. बढ़ोतरी की रेंज 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच है. और इसी तरह वीएक्स और वीएक्स(ओ) वेरिएंट्स की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि टॉप-स्पेक जेडएक्स और जेडएक्स(ओ) वेरिएंट्स अब 30,000 रुपये महंगे हो गए हैं.

इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स(ओ) की बुकिंग फिर से शुरू

और एक तरफ अच्छी खबर भी है की TKM ने इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स(ओ) वेरिएंट्स की बुकिंग फिर से शुरू किया है। इस कार की डिमांड काफी ज्यादा होने से एक साल पहले इन वेरिएंट्स की बुकिंग रोका गया था। लेकिन अब आने वाले हप्ते में MPV के लिए नए GX(O) वेरिएंट्स भी पेश करने की मन बना चूका है।

अपडेटेड प्राइस लिस्ट

वैरिएंट पुरानी कीमतें नई कीमतें
VX हाइब्रिड 7S 25.72 25.97
VX हाइब्रिड 8S 25.77 26.02
VX(O) हाइब्रिड 7S 27.69 27.94
VX(O) हाइब्रिड 8S 27.74 27.99
ZX हाइब्रिड 7S 30.04 30.34
ZX(O) हाइब्रिड 7S 30.68 30.98

निष्कर्ष (Conclusion)

इनोवा हाईक्रॉस की अपडेटेड कीमतें निश्चित रूप से उन संभावित खरीदारों के लिए एक फैसला लेने का कारक हो सकती हैं, जो इस हाइब्रिड MPV को खरीदने की इच्छा रखते हैं. लेकिन, जेडएक्स और जेडएक्स(ओ) वेरिएंट्स की बुकिंग फिर से शुरू होनी वाली है और ये एक ग्राहकों के लिए अच्छा खबर है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top