बेंगलुरु में Kia EV6 की ऑन-रोड कीमत जानें- धांसू फीचर्स के साथ

KIA की कार इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। जी हाँ मेरे दोस्त इस कंपनी ने इस से बढ़कर एक धांसू मॉडल पेश किये है। तो दोस्तों अगर आप बंगलौर से है और आप जानना चाहते है की Kia EV6 की कीमत बंगलौर में कितना है ? तो आप सही जगह में है। जी हाँ आइये जानते है इस गाड़ी के बारे में और बंगलौर में Kia EV6 की Price भी जानते है।

डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस 

अगर आपको डिज़ाइन वाली कार पसंद है तो मेरो दोस्त ये कार आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। जी हाँ इसमें आपको धांसू स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल रहे है। इसके अलावा स्लोपिंग रूफलाइन, शार्प हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स भी इस कार में है

जो रोड में राजा की तरह दिखेगी। अब बात करते है इंटीरियर की , इंटीरियर भी काफी प्रीमियम और आरामदायक देखने को मिलता है। जी हाँ मेरे दोस्त एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है अंदर। और काफी सुन्दर दिखता है।

किआ EV6 तीन वेरिएंट्स

  • The EV6 Wind is RWD.
  • EV6 Wind AWD and GT-Line AWD
  • EV6 GT

 

चार्जिंग और फीचर्स  

दोस्तों अब बात करते है किआ EV6 की फास्ट चार्जिंग के बारे में जी हाँ दोस्तों इसमें आपको 350 kW के DC फास्ट चार्जर देखने को मिलता है और ये मात्र 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक फूल चार्ज करदेता है। है ने कमाल के, इसके अलावा दोस्तों, किआ EV6 में कई ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स भी दिए है जैसे कि अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग तो दोस्तों क्या बिचार है आपका

Read Also:  Maruti Suzuki Alto Tour H1: Maruti कार ने मचाया बाजार में तहलका, नई Tour H1 के किलर फीचर्स

भारत में किआ EV6 -Kia EV6 in India

दोस्तों आपको जानकारी करदें की किआ EV6 अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुवा है और जल्द ही इंडियन मार्केट में इस धांसू कार को लॉन्च किया जा सकता है। इसी लिए आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है , लेकिन उम्मीद की जा रही है की इसकी कीमत 50 लाख के आस पास हो सकता है।

बेंगलुरु में Kia EV6 की ऑन-रोड कीमत

जैसे की हमने आपको बताया है की कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत नहीं बताया है , लेकिन उम्मीद है की बंगलौर में Kia EV6 की कीमत 50 लाख के आस पास हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top