22 मई को लॉन्च हो रही है धांसू कार Mercedes-Maybach GLS 600 जानें डिटेल्स

दोस्तों अगर आप लग्जरी कार के दीवाने है और आप चाहते है की एक धांसू लग्जरी कार ख़रीदा जाये तो आपके लिए खुशखबरी है , जी हाँ दोस्तों अब जल्द ही Mercedes अपनी धांसू कार को इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है , और Mercedes-Maybach GLS 600 की लॉन्च डेट भी सामने आ चूका है , जी हाँ दोस्तों ये धांसू कार फ्लैगशिप SUV GLS का अल्ट्रा-लक्सुअरी वर्जन है। आइये जानते है इस कार के बारे में

लुक और इंटीरियर

दोस्तों डिज़ाइन और लुक की बात करे तो इसमें आपको काफी धांसू इंटीरियर देखने को मिल रहा है , इसमें कुछ धांसू कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल रहे है। इसके अलावा इस में आपको चौड़े क्रोम ऐक्सेंट और सिग्नेचर ग्रिल इसके अलावा इस धांसू कार में , नए बंपर, अपडेटेड LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिल रहे है। इसके अलावा इस धांसू कार में 22 इंच के नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलता है

दोस्तों आपको बता दे की इस कार में आपको सभी के सभी लेआउट पहले जैसा ही देखने को मिलेगा। दोस्तों आपको जानके खुसी होने वाली है की इस कार में Mercedes के सिग्नेचर लग्जरी मटेरियल Manufaktur लेदर इसमें भी इस्तेमाल होने वाली है।

इसके अलावा इसमें धांसू फीचर भी देखने को मिलेगा जैसे की :लेटेस्ट MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल स्क्रीन, 27 स्पीकर वाला Burmester साउंड सिस्टम और दोस्तों ये गाड़ी चार और छह सीट वाले कॉन्फिग्रेशन में देखने को मिलने वाली है। दोस्तों सही में ये कार की लुक आपको बेहद पसंद आने वाली है।

Read Also:  Hyundai Creta Electric ने दिया लोगो को झटका, कार जल्द लाँच होगी ,500 Km का रेंज

दमदार परफॉर्मेंस, इंजन

दोस्तों 2024 Maybach GLS 600 में पावरफुल 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन देखने को मिल रहा है, और दोस्तों ये इंजन 549bhp की पावर और 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोस्तों आपको जानकारी करदें की इस गाड़ी की ऊर्जा सभी चारों पहियों तक पहुंचाई जाती है,

जो एक 9-स्पीड गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। अगर आप इस धांसू कार को खरीदने की सोच रहे है तो कुछ दिन रुक जाइये इसके बाद आप ले सकते है

Mercedes-Maybach GLS 600 लॉन्च डेट

दोस्तों आपको जानकारी करदें की ये धांसू कार 22 मई को लॉन्च होगा जी हाँ दोस्तों आधिकारिक रूप से इसको लॉन्च किया जाएगा। GLS 600 की कीमत की बात करे तो अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दिया है। लॉन्च होने के बाद पता चलेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top