Maruti Electric Car: सुजुकी ला रही पहली Electric कार EVX, बेहतरीन fetures और अच्छी रेंज

Maruti Electric Car: सुजुकी ला रही पहली Electric कार EVX

ऑटोमोबाइल सेक्टर में हम सभी जानते हैं कि, Maruti सुजुकी द्वारा कई किफायती कारे लॉन्च की गई है, जिन्हें आज सभी लोग काफी पसंद करते हैं। Maruti सुजुकी की आपको कई तरह की रेंज आज भारत में देखने को मिलती है, चाहे वह पेट्रोल हो या फिर सीएनजी हो।

Maruti सुजुकी नई Electric कार

Maruti कंपनी की कारे सभी ग्राहकों को पसंद आती है। साथ ही यह काफी किफायती भी होती है और माइलेज में भी काफी बेहतर है। मारुति सुजुकी माइलेज के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स देने में भी सबसे आगे रही है। हाल ही में कंपनी द्वारा एक और नई कर लॉन्च की जा रही है जो की,

इलेक्ट्रिक कर इलेक्ट्रिक कर के सेगमेंट में भी “Maruti EVX” नई कर को लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत भी काफी कम है और यह लोगों के लिए काफी के फायदे साबित होने वाली है।

कई ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि, मारुति सुजुकी का यह कदम इलेक्ट्रिक मार्किट  में काफी अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि मारुति सुजुकी की छवि पहले से भी काफी बेहतर है और अब वह अपनी इलेक्ट्रिक कार भी भारत में लॉन्च करने वाली है।

Maruti EVX रेंज

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि, अभी भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट कैप्चर करने में थोड़ा समय लगने वाला है। आने वाले 10 से 15 साल में इलेक्ट्रिक मार्केट काफी बेहतर हो जाएगा कस्टमर अभी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति उतने सजग नहीं है,

Read Also:  फूल चार्ज में चलेगा 180 किमी, डिलीवरी ब्यॉज़ के लिए बेस्ट स्कूटर - कम कीमत- Numeros Diplos Electric Scooter

लेकिन मारुति ने यह दावा किया है कि वह अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को जल्दी लॉन्च करेगी जो की काफी किफायती और कई बेहतर फीचर्स के साथ आने वाली है।

आपको बता दे कि, जिस गाड़ी को मारुति सुजुकी लॉन्च करने वाली है, उसका नाम Maruti EVX रखा गया है।  यह कार 2025 तक मार्केट आने वाली है। यह कर 500 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने वाली है,

वहीं इसके बेस मॉडल की बात की जाए तो या 300 किलोमीटर की रेंज से स्टार्ट होगी और टॉप मॉडल में आपको 500 की रेंज तक मिलने वाली है। इस गाड़ी में पांच लोग आसानी से बैठ पाएंगे और उसके फीचर्स भी काफी शानदार बताई जा रहे हैं।

Maruti EVX प्राइस

वैसे तो मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियां काफी किफायती होती है, वहीं इलेक्ट्रिक कर भी अन्य कारों की तुलना में काफी किफायती होगी और इसकी शुरुआती कीमत पिछला 20 लख रुपए से शुरू हो सकती है। इसका मार्केट में उसे समय मुकाबला टेस्ला कंपनी के कारों से भी हो सकता है,

क्योंकि टेस्ला कंपनी भी अपनी नई कर जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है और इलेक्ट्रिक मार्केट में टेस्ला को सबसे आगे बताया जा रहा है, लेकिन इसके अलावा भी कहीं कंपनियां है जो ,इस दौड़ में शामिल है अब देखना होगा कि क्या मारुति की Maruti EVX को ग्राहक पसंद करते हैं या नहीं।

Mahindra Bolero Neo: 7 सीटर SUV में Ertiga, Scorpio को पछाड़ते हुए आगे निकली यह शानदार कार

Maruti Suzuki Subscription : Suzuki कार को लेने के लिए लोगो में मची भगदड़, अब सिर्फ पेट्रोल के खर्चे पर नई कार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top