Maruti Suzuki WagonR: मारुति सुजुकी की इस सस्ती कार ने तोड़ दिए रिकॉर्ड

वैसे तो भारतीय ऑटो बाजार में आपको कई तरह की कंपनियां देखने को मिल जाएंगे, जिनका क्रेज चल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा maruti suzuki swift, डिजायर, nexa baleno, hyundai creta जैसी करें लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी 2023 में भारतीय मार्केट में नंबर एक पर Maruti Suzuki WagonR का दबदबा सबसे ज्यादा मार्केट पर रहा है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki WagonR

हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्शन जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी इस बार नंबर वन कर उभरी है और एक बार फिर से इस कार ने भारतीय मार्केट में जबरदस्त वापसी की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में WagonR का नाम शामिल हो चुका है।

मारुति सुजुकी की पिछले महीने यानी जून 2023 की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Maruti Suzuki WagonR की 17,481 यूनिट्स बिग चुकी है जो कि पिछले साल के मुकाबले 9% ज्यादा है।

WagonR को पसंद किया जाने का कारण?

आज के समय में इस कर को आम आदमी द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि यह उनके बजट में आने वाली कारों में से एक मानी जाती है। यह कार पांच लोगों के लिए काफी आरामदायक साबित हुई है। इसके साथ ही यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है।

यदि आप वेगनर के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो यह 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है जो की, अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर है। इसके साथ यदि आप इसके सीएनजी वेरिएंट का उपयोग करते हैं तो, इसमें आपको पेट्रोल से कई ज्यादा 34.5KM/ किलोग्राम का माइलेज मिलता है।

Read Also:  Maruti Wagonr: मात्र नौ हजार की क़िस्त में ले जाये घर- 36 के माइलेज

इसी की वजह से लोग इसे सबसे ज्यादा किफायती करो में पसंद करते हैं।

Maruti Suzuki WagonR फीचर्स

मारुति सुजुकी वेगनर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई सारे फीचर्स और वेरिएंट इस समय उपलब्ध है। WagonR छह कलर में उपलब्ध है, इस कार में आपको 341 लीटर बूट स्पेस और 7-इंच डिस्प्ले के साथ स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ कई तरह के और भी फीचर्स मिल जाते हैं।

वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर कुल 11 वेरिएंट के साथ 4 ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होकर 7.43 लाख रुपये तक है।

Thar को पानी पिलाने लॉंच हुई Maruti Ertiga, 27KMPL माइलेज

Baleno को धूल चाटने आया New Maruti celerio कीमत मात्र 6 लाख , माइलेज 27KM

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top