Maruti Grand Vitara 7-Seater अब XUV700 को बना देगी खटारा

Maruti Grand Vitara 7-Seater अब XUV700 को बना देगी खटारा

आज के समय में SUV गाड़ियों का काफी क्रेज है, जिसमें SUV 700 को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन आप मारुति की एक नई SUV इस कर को टक्कर देने के लिए बाजार में आने वाली है। इसका लुक काफी शानदार है और इसमें काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है।

Maruti Grand Vitara7 सीटर

महिंद्रा बोलेरो को भारत के 7 सीटर SUV में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन अब इसको भी टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी अपनी नई SUV मारुति ग्रैंड विटारा 7 सीटर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो कि लोगों को काफी पसंद आने वाली है। कई रिपोर्ट्स की माने तो,

यह कंपनी 7 सीटर में Maruti Grand Vitara को बाजार में पेश करने वाली है जो की, SUV 700 को भी टक्कर देते हुए नजर आएगी बाजार में लांच होने के बाद यह गाड़ी कहीं अन्य सव गाड़ियों को भी टक्कर देते हुए दिखाई दे जाएगी।

मारुति सुजुकी आप अपनी पॉपुलर Maruti Grand Vitara को 7 सीटर में लाने की तैयारी कर चुकी है और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। आपको बात दे की यह जल्दी मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कम्पनी इस 7 सीटर SUV को बाजार में जल्द ही पेश करने वाली है, जिसका निर्माण अपनी ग्रैंड विटारा के प्लेटफार्म पर किए गया है।

इसके व्हीलबेस की बात की जाए तो इसका व्हीलबेस इस समय मौजूद ग्रैंड विटारा की तुलना में काफी अलग रखा गया है, जिसमें की आपको ज्यादा केबिन स्पेस भी मिलने वाला है

Read Also:  Hyundai Creta की छुट्टी करने आ रही यह नई दो SUVs, मात्र 21 हजार में करे बुकिंग

और इसमें ज्यादा लोग आसानी से बैठ पाएंगे। यह कंपनी के एक थ्री-रो एसयूवी होगी। वहीं इसके डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। थ्री हीरो सर्व होगी और इसकी डिजाइन में भी कुछ बदलाव आपको देखने को मिलेंगे।

Maruti Grand Vitara 7 सीटर प्राइस

इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत शुरुआती तौर पर 10.45 लख रुपए रखी है जो की 19.5 लख रुपए तक के बीच देखी जा सकती है

अभी इसका निर्माण हो रहा है कंपनी अपनी इस 7 सीटर सुव को ग्लोबल से प्लेटफार्म पर बनाने जा रही है और जल्द ही इसे लॉन्च करने की भी तैयारी में लगी हुई है।

Maruti Fronx ने कर दी Tata Nexon जेसी कारो की छुट्टी

MG Comet पानी पिलायेगा Tata की दमदार SUV Tata Sierra EV , 400 KM की रेंज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top