MG Comet EV: MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की कीमत अप्रैल में ₹10,000 बढ़ी

अगर आप एक ऐसे कार की तलाश में है जो स्टाइलिश, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल हो। तो दोस्तों आपके लिए खुसखबरी है की MG Comet EV आपके लिए बेस्ट हो सकता है। ये कार अभी इंडियन मार्केट में धूम मचा रहा है. हाल ही में कंपनी ने इस कार की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी किया है। आइये जानते है पूरी खबर

आकर्षक वैरिएंट्स के साथ शानदार परफॉर्मेंस

आपको जानकारी करदें की एमजी कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट्स – एक्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है. और एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट्स फास्ट चार्जिंग ऑप्शन में है. नई कीमतों की बात करें तो, एक्जीक्यूटिव वेरिएंट को छोड़कर, अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये से बढ़ गया है। आइये जानते है और डिटेल्स

आपको जानकारी करदें की कॉमेट ईवी अब 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा है और वही टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट के लिए 9.24 लाख रुपये हुवा है .

नीचे तालिका में नए वेरिएंट-वार कीमतें देखें 

वैरिएंट्स (Variants) नई एक्स-शोरूम कीमतें (New Ex-showroom Prices)
एक्जीक्यूटिव (Executive) रु. 6,98,800
एक्साइट (Excite) रु. 7,98,000
एक्साइट एफसी (Excite FC) रु. 8,33,800
एक्सक्लूसिव (Exclusive) रु. 8,88,000
एक्सक्लूसिव एफसी (Exclusive FC) रु. 9,23,800

दमदार परफॉर्मेंस और तेज चार्जिंग

एमजी कॉमेट ईवी में पीछे के एक्सल पर लगा सिंगल मोटर सेटअप है जो 17.3kWh बैटरी पैक से पावर लेता है. यह मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. चार्जिंग की बात करें तो, कॉमेट ईवी को अब 7.4kW AC फास्ट चार्जर और 3.3kW AC चार्जर के जरिए दो चार्जिंग तरीके मिलते हैं. 7.4kW चार्जर मात्र 2.5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.

Read Also:  Maruti Suzuki Alto Tour H1: Maruti कार ने मचाया बाजार में तहलका, नई Tour H1 के किलर फीचर्स

आपकी उलझनों का समाधान

एमजी कॉमेट ईवी ने दावा किया है की कार की फूल फुल चार्ज पर 230 किमी की रेंज मिलेगा. हालांकि, कुछ वास्तविक परीक्षण में, सिंगल चार्जिंग साइकल में 191 किमी की रेंज मिला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top