Thar diesel mileage 2023 – डीजल वाली थार की माइलेज है दमदार – जाने डिटेल्स

Thar diesel mileage 2023 – डीजल वाली थार की माइलेज

महिंद्रा थार इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है। इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। इसकी लुक और दमदार इंजन किसी से छिपा नहीं है।

ऑफ रोड का किंग थार हर कही आसानी से चल सकता है। इस थार में आपको 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल देखने को मिलता है। इस थार में आपको दमदार माइलेज देखने को मिलता है।

2023 में थार डीजल की माइलेज क्या है?

दोस्तों इस कार में आपको दमदार 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज देखने को मिलता है। और इस कार की माइलेज हाईवे पर 18.2 kmpl का माइलेज देख सकते है।

हाँ अगर आपको लम्बी टूर जाना है तो इससे अच्छा कार आपको पुरे दुनिया में नहीं मिल सकता है। भाई बवाल है कार।

Thar डीजल की माइलेज को प्रभावित कारक ये है

  • अगर आपको एक बेह्तरीन माइलेज चाहिए तो आपको ये सभी बातों को ध्यान देना होगा
  • गाड़ी कभी भी तेज नहीं चलाना चाहिए और अगर आप तेजी से ब्रेक लगते है तो भी माइलेज में असर पड़ता है
  • अगर टायर में हवा कम है तो भी माइलेज में असर होता है
  • टायर में हमेशा हवा को चेक करते रहें
  • कार में कभी भी ज्यादा सामान ना लेजाएं , वजन ज्यादा होने से माइल्ज में असर होता है
  • ख़राब सड़क की वजह से ईंधन ज्यादा खपत होता है और माइल्जे ज्यादा कम होता है

Thar डीजल के माइलेज को कैसे सुधारें?

  • Thar डीजल के माइलेज को कैसे सुधारें इसके बारे में हमने निचे सभी बता दिया है
  • गाड़ी एक स्थिर गति पर ही चलए और ज्यादा ब्रेक ना लगाएं
  • हमेशा टायर में हवा चेक करें
  • कार को समय समय में सर्विस करें
  • कार में ज्यादा सामान ना रखें
  • उबड़ खाबड़ रोड पर कार ड्राइव ना करें
Read Also:  Mahindra Thar ऑन रोड कीमत भारत में

LATEST POSTS:-

अरे ये क्या ! Kia Seltos पर बड़ा खुलासा, कार तो मस्त है

मैदान में सबको टक्कर देने आया Mahindra

Maruti Suzuki : की धमाकेदार एंट्री, अपनी सबसे बेहतर प्रीमियम 7 सीटर MPV की डिलीवरी हुई शुरू

अब Tata लॉन्च करने वाला है Tigor

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top